बस्ती। मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का वृहद आयोजन 20 दिसम्बर 2024 से 03 जनवरी 2025 तक राजकीय इण्टर कालेज परिसर में किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह को निर्देशित किया है कि प्रदर्शनी स्थल की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, प्रदर्शनी का प्रचार-प्रसार तथा प्रदर्शनी के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था हेतु संबंधित विभागों से सम्पर्क व समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाए कराना सुनिश्चित करें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल