अपने हुनर की जोर आजमाइश करते रहो जिज्ञासु।
जिंदगी में किस्मत के सितारे चमकते जरूर हैं।
अंबेडकरनगर। चर्चित कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर कामयाबी के लिए व्यक्ति के पुरुषार्थ एवं आत्मविश्वास को बयां कर रहा है। ऐसे तमाम शेरों की श्रृंखला को जिज्ञासु किताब बना देते हैं। पेशे से परिषदीय शिक्षक जिज्ञासु कवि एवं मंच संचालन के साथ-साथ प्रेरक वक्ता के रूप में अच्छी पहचान रखते हैं। अपने इन्हीं शौक के चलते जिज्ञासु कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं । अटल एवं महामना मालवीय जयंती के अवसर पर काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा जिज्ञासु को साहित्य रत्न मानद सम्मान प्रदान किया गया। जिज्ञासु की इस उपलब्धि पर शिक्षकों कवियों एवं साहित्यकारों द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई एवं शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।
Tags
उत्तर प्रदेश