क्षय रोग के निवारण में योगदान के लिये डा0 वी0के0 वर्मा सम्मानित- Dr. VK Verma honored for his contribution in prevention of tuberculosis.

बस्ती। आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने क्षय रोग के निवारण में योगदान के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
     उल्लेखनीय है कि डा. वी.के. वर्मा क्षय रोग मरीजों को पोषण देने में लगातार योगदान दे रहे हैं। डा. वर्मा ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जब से क्षय रोग मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम चलाया गया वे प्रति वर्ष पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा की ओर से क्षय रोग मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण सामग्री उपलब्ध कराते हैं। 

और नया पुराने