स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय विद्युत परिषद इंटर कालेज द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली -Voter awareness rally organized by Government Electricity Board Inter College under SWEEP program

मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न मतदाता स्लोगन एवम नारों का उपयोग करते हुए आम जनता को जागरूक किया गया
रैली में लगभग 700 भैया बहनों ने किया प्रतिभाग

अंबेडकर नगर । स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय विद्युत परिषद इंटर  कालेज विद्युत नगर द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । जिसमें मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न मतदाता स्लोगन एवम नारों का उपयोग करते हुए आम जनता को जागरूक किया गया। बड़े उत्साह से रैली सम्पन्न हुई रैली में लगभग 700 भैया बहनों ने प्रतिभाग किया।
     जिला विद्यालय गिरीश कुमार सिंह  , सुमित्रा देवी,बहन डा तारा वर्मा ,अवधेश कुमार प्राचार्य राजकीय विद्युत परिषद इण्टर कॉलेज , प्रमिला वर्मा प्रधानाचार्या,वीरेन्द्र वर्मा,प्रधानाचार्य विवेकानन्द शिशु कुञ्ज, प्रधानाचार्या डालीमस NTPC टाउनशिप टाण्डा एवं अन्य राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य सत्यवती, बन्धु भगिनी इस रैली में उपस्थित रहे। विद्यालय का समस्त शिक्षक परिवार भी उपस्थित रहा। तत्पश्चात साकृतिक कार्यक्रम के द्वारा भी छात्र छात्रों ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु लोगों को प्रेरित किया। डीजी एम एच आर अनुराग सिन्हा  ने भी मतदाताओं को जागरूक करने हेतु छात्रों को प्रेरित किया।
          विवेकानंद शिशु कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनटीपीसी टांडा अंबेडकर नगर में  दिनांक 12/11/2024 को मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप)   के तहत विद्यालय में छात्रों  द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरीश कुमार सिंह (जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकर नगर), विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुराग सिन्हा (उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी), डॉक्टर तारा वर्मा, श्रीमती सुमित्रा ,श्रीमती प्रमिला,अवधेश , श्रीमती हर्षना लुंबा उपस्थित रहे।
      मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने घरों में जाकर के दादा-दादी माता-पिता एवं भैया - भाभी को 20 नवम्बर को वोट देने के लिए जरूर कहें। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार वर्मा ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात विद्यालय की बहनों द्वारा गणेश वंदना लघु नाटिका आदि विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
     इसके बाद मतदाता जागरूकता रंगोली, मेहंदी मतदाता जागरूकता, बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला, बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता भारत का नक्शा, मतदाता जागरूकता सेल्फी प्वाइंट, मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंत में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य राम अशीष सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास के गणमान्य व्यक्ति, आचार्य, आचार्या बहनें एवं सभी भैया - बहन उपस्थित रहे।

और नया पुराने