राष्ट्रहित मे चल रहे महायज्ञ में विश्व हिन्दू परिषद ने झोंकी ताकत -Vishva Hindu Parishad put its strength in the ongoing Mahayagya in national interest.

अम्बेडकर नगर। राष्ट्रहित मे चल रहे महायज्ञ में विश्व हिन्दू परिषद ने भी झोंकी अपनी ताकत। प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू की अगुवाई में कटेहरी विधान सभा मे भगवा लहरे इसका प्रयास लगातार चल रहा है।
      प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप,जिला मंत्री विकास मौर्य के साथ विधुतनगर,कोलुहा दाऊद पुर,भटपुरवा, केदारनगर में सम्मानित ग्रामवासियों से मिलकर आने वाली 20 तरीख को देश और हिंदुत्व को मज़बूत करने के साथ गुंडों पर नकेल कसने वाली सरकार के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि हमे एकजुट रहने की आवश्यकता है क्योंकि जो आपके बीच मे आने वाले बहुरूपया है उसमें से किसी के हाथ रामभक्तों के खून से रंगे है तो किसी ने भगवान राम के आतित्व को नकारा है और किसी नव भारत माता को डायन कहने का दुस्साहस किया है इनको इन्ही भाषा मे जबाब देने वाले के हाथों को हमे मजबूत करना है ताकि कोई भी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को संचालित करने का साहस न कर सकें!
    किसानों, गरीबो, रामभक्तों, सेना के जवानों, माताओं बहनो का हित किसकी अगुवाई में सुरक्षित है हमे उन्ही को सहयोग करना है इतना मन आप सब बनाइये।
    श्रीकांत बजाज, रजनीश श्रीवास्तव, राजू, सीमा देवी, राम प्रसाद सोनकर, अष्टभुजा शर्मा, राजेश भट्ट आदि का सहयोग रहा।

और नया पुराने