एनएबीएच मानक पर खरा उतरा एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज -SMH meets NABH standards Hospital and Para Medical College

पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज में कैशलेश चिकित्सा और अन्य सुविधायें उपलब्ध-डा0 वी0के0 वर्मा
बस्ती। राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एन.ए. बी.एच.) के सदस्यों ने प्रोफेसर  डा. अमित कुमार के साथ पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण में सेवायें मानक पर खरी उतरी और डेढ सौ शैय्या वाले हास्पिटल को (एन.ए. बी.एच.) की मान्यता प्रदान हो गई।
     एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज के प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हास्पिटल में चिकित्सा सेवा के सारे मानक नियमानुसार पूरे किये जाते हैं। (एन.ए. बी.एच.) के सदस्यों ने हास्पिटल और समस्त प्रपत्रों की सघन जांच किया। इस मान्यता के बाद अब पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज में कैशलेश चिकित्सा और अन्य सुविधायें उपलब्ध हो गई है। बीमित मरीज भी अपना इलाज करा सकेंगे। 

और नया पुराने