व्यय प्रेक्षक किरन टी०ए० द्वारा कोषागार में प्रत्याशियों के रजिस्टर का किया गया द्वितीय मिलान -Second tally of the register of candidates in the treasury was done by expenditure observer Kiran T.A.

अंबेडकर नगर । व्यय प्रेक्षक किरन टी०ए० द्वारा कोषागार में प्रत्याशियों के रजिस्टर का द्वितीय मिलान किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती शोभावती वर्मा 1215489.00 रुपए, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी धर्मराज निषाद द्वारा 1116858.00 रुपए तथा बसपा के प्रत्याशी अमित वर्मा द्वारा 467391.00 रूपये खर्च किया गया। समस्त चुनाव प्रत्याशी अथवा उनके चुनाव अभिकर्ता उपस्थित रहे। कुल 06 प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गोविंद कुमार तथा  राजेश कुमार द्वारा प्रकाशन कराए जाने की बात स्वीकार किया गया, परंतु कोई अभिलेख नहीं दिया गया। जिन्हें अभिलेख दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्याशी के रजिस्टर का अंतिम/ तीसरा मिलान 18 नवंबर 2024 को निर्धारित है, जिसमें समस्त प्रत्याशी से अपेक्षा है कि सभी आवश्यक साक्ष्य के साथ कोषागार में उपस्थित होकर अपने लेखा का मिलन प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 तक अवश्य करा ले। इस दौरान मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण बृजलाल तथा सहायक व्यय प्रेक्षक उपस्थित रहे।

और नया पुराने