‘एकजुट’ के प्रान्तीय सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर -Preparations for the provincial conference of 'Ekjut' in full swing

प्रांतीय अधिवेशन में  प्रदेश के लगभग 5000 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं होंगे सम्मिलित
     बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ 'एकजुट' का 12 व 13 नवंबर को बस्ती में होने वाले शैक्षिक संगोष्ठी एवं प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी को लेकर आज जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक एक स्थानीय होटल में जिला संयोजक अजय वर्मा के नेतृत्व में हुई। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में लगभग प्रदेश के 5000 से अधिक शिक्षक- शिक्षिकाएं सम्मिलित होंगे । इसके लिए अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने विशेष अवकाशों की स्वीकृत भी प्रदान कर दिया है ।इस अधिवेशन में विभिन्न शिक्षण बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा के साथ पुरानी पेंशन, राजकीयकरण, सिटीजन चार्टर जैसे विषयों पर विविध सत्र आयोजित होंगे।
      उन्होंने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन को सुचारू रूप से कराने के लिए जिला कार्यकारिणी ने कमर कस ली है। पदाधिकारियों को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियों को  देते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम सक्रियता से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो यह संगोष्ठी व सम्मेलन जनपद के लिए एक नजीर साबित होगा। बैठक को प्रांतीय कोषाध्यक्ष विजेंद्र वर्मा तथा अटेवा के  जिला संयोजक तौआब अली  ने कहा कि यह दो दिवसीय संगोष्ठी फुटहिया स्थिति मधुकुंज लान में होगी।विभिन्न जनपदों से आए हुए अतिथियों कि सुविधाओं को देखते हुए उनके भोजन पानी तथा ठहरने की व्यवस्था भी वहीं पर कर दी गई है। जो शिक्षक व शिक्षिकाएं इस संगोष्ठी में भाग लेना चाहते हैं वे यथाशीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
        बैठक में विजय नाथ तिवारी, कमलेश चौधरी, के .के. वर्मा,राकेश सिंह। वीरेन्द्र कुमार ,श्रवण गुप्ता, जयराम,अवलोक कुमार, सत्यप्रकाश , अनिरुद्ध वर्मा आदि लोग शामिल रहे। यह जानकारी एक प्रेस  विज्ञप्ति के माध्यम से एकजुट के मीडिया प्रभारी नीरज वर्मा ने दी है।

और नया पुराने