धूमधाम से मनाया गया मीडिया दस्तक न्यूज नेटवर्क का 10वां स्थापना दिवस
‘‘मौजूदा पत्रकारिता- ये कहां आ गये हम’’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित
मीडिया दस्तक की स्मारिका-2024 का हुआ विमोचन
समारोह की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्रनाथ तिवारी ने बस्ती जनपद में नई पीढ़ी की पत्रकारिता को दुर्भाग्यूपर्ण बताया। कहा पूर्वजों से मिला है वह नर्ह पीढ़ी के लोग आने वाली पीढ़ी को कतई नही दे पायेंगे। उनके लिये पत्रकारिता न मिशन है, न प्रोफेशन, चापलूसी और दलाली को उन्होने अपना आदर्श मान लिया है। डा. अनिल कुमार मौर्य ने कहा मीडिया दस्तक के कार्य करने का तरीका और उसकी अवधारणा दूसरे संस्थानों और पत्रकारों से भिन्न है जिसमे जनसरोकारों की प्राथमिकता है।
विशिष्ट अतिथि आरटीआई एक्टिविस्ट देवेश मणि त्रिपाठी ने कहा आरटीआई की ताकत और महत्व को मीडिया बन्धुओं और मीडिया संस्थानों ने दरकिनार कर दिया है। मीडिया संस्थान इसे अथियार बनायें तो मीडिया का रूतबा भी कायम रहेगा और समाज में बदलाव भी दिखाई देगा। उन्होने आग्रह किया कि अनेक जनहित कह सूचनायें दबी पडी हैं उन्हे उजागकर करने के लिये मीडिया का सहयोग जरूरी है। मीडिया दस्तक के डायरेक्टर एवं संपादक अशोक श्रीवास्तव ने फेसबुक पर पत्रकारिता की शुरूआत से लेकर विशाल न्यूज नेटवर्क के रूप में मीडिया दस्तक को खड़ा करने में आई बिघ्न बाधाओं, आलोचनाओं और अपने संघर्षों को भावनात्मक रूप से रखा साथ ही कार्यक्रम में सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्हे देकर मीडिया दस्तक टीम द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय, जयंत कुमार मिश्रा, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, अभयदेव शुक्ल, प्रशांत पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रेस क्लब महामंत्री महेन्द्र तिवारी, डा. आलोक रंजन वर्मा, रामप्रताप सिंह, आनंद राजपाल, डा. सत्यव्रत, जगदीश शुक्ल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, अभय सिंह यादव, डा. फैसल अख्तर आदि ने सम्बोधित किया। दिलीप पाण्डेय, अरूण कुमार, संतोष सिंह, आशुतोष नारायण मिश्र, अरूणेश श्रीवास्तव, रामप्रताप सिंह, डा. वीके वर्मा, अवधेश कुमार मिश्र, नोज पाण्डेय, गौतम राजवंशी, रामसजसन यादव, रत्नेन्द्र पाण्डेय, डा. अजीत श्रीवास्तव, वशिष्ठ पाण्डेय, जीशान हैदर रिजवी एवं मो. अशरफ सहित कई लोग सम्मानित किये गये।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल