अमहट घाट पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया गंगा उत्सव- Ganga Utsav celebrated with various programs at Amhat Ghat

डीएफओ जेपी सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ, कहा-नदियों को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी
गंगा उत्सव पर आयोजित हुई खेलकूद, रंगोली, प्रश्नोत्तरी, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रतिभागी हुए सम्मानित

बस्ती। बस्ती में कुआनो नदी के अमहट घाट पर जिला गंगा समिति के द्रारा गंगा उत्सव मनाया गया। गंगा उत्सव में खेल कूद प्रतियोगिता,गंगा घाट(अमहट) भ्रमण,रंगोली प्रतियोगिता,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता में जी०आर०एस०इंटर कॉलेज,श्रीश्याम बहादुर आर्य कन्या इंटर कॉलेज,सेंट्रल एकेडमी बस्ती,श्री राम पब्लिक स्कूल, बस्ती के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
      कार्यक्रम का शुभारंभ डीएफओ जेपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि यह हमारी प्राकृतिक धरोहर हैं। जिसे स्वच्छ बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। वन विभाग के जिला परियोजना अधिकारी अमित गुप्ता ने गंगा उत्सव के औचित्य व महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
      सभी प्रतिभागियों  को सम्मानित किया गया। गंगा प्रतिज्ञा, हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ जगदीश प्रसाद शुक्ला                        समाजसेवी बस्ती ने किया। संगोष्ठी में डॉ वी0के0 वर्मा ने कहा कि हम सभी संकल्प ले कि कभी भी नदियों को दूषित नहीं करेंगें। जगदीश प्रसाद शुक्ला समाजसेवी ने कहा, कि गंगा नदी भारत की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है. जो राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का काम करती है.
डाँ हरि ओम श्रीवास्तव ने कहा कि मां गंगा के बिना भारतीय सभ्यता अधूरी है। वहीं, डाँ त्रिभुवन प्रसाद मिश्र ने कहा, कि देश में विविध भाषाएं, धर्म, संस्कृति, संगीत होने के बावजूद कुछ ऐसी चीजें हैं, जो हमें बांधे रखती हैं. एकजुट रखती हैं गंगा उनमें से एक है। दया मिश्र ने कहा कि गंगा की निर्मलता के लिए योगदान करना हम सभी का राष्ट्रीय और नैतिक दायित्व है ।
        सम्मान कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद शुक्ला,. डॉ वी0 के0वर्मा,  डॉ हरिओम श्रीवास्तव, डॉ सीमा श्रीवास्तव, अनुज तिवारी, सहायक निदेशक, सेंट्रल अकादमी, हरिराम बंसल, त्रिभुवन प्रसाद मिश्रा, माया, ममतादास, रामदुलारे मिश्र, आशा मिश्रा, रीता अग्रहरी, भवानी शंकर तिवारी, दया मिश्रा, वशिष्ठ पाण्डेय, सुलोचना पाण्डेय को सम्मानित किया गया।
       दीप साज सज्जा में धमेन्द्र मिश्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधालय के छात्रों,  मां गंगा कथा, दीप प्रज्ज्वलन, गंगा आरती में पं बेनीमाधव त्रिपाठी, धर्मेन्द्र मिश्र, भजन संध्या सुलोचना पाण्डेय व टीम, भजन मंडली, बस्ती, स्वच्छता अभियान अमहट घाट में हरिराम बंसल ने सहभागिता लिया।
       सामूहिक दीपदान कर मां गंगा की आरती उतारी गई और अन्त में उन्नति सेवा चौरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य न्यासी आशुतोष नारायण मिश्र ने सभी आगुन्तकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ. वीके वर्मा, शिक्षाविद् त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, प्रधानाचार्य माया देवी, हरीराम व ममता दास के अलावा वन विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

और नया पुराने