मछली पालन : बिक्री एवं खरीददारी के लिए निःशुल्क आनलाइन सेवा का लाभ उठाएं -Fish farming: Avail free online service for sale and purchase

बस्ती सदर तहसील के फुलवरिया गांव में लगा मत्स्य का कैम्प
बस्ती। मत्स्य पालन एवं बिक्री तथा उसकी खरीददारी करने को लेकर मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम विश्व मत्स्य पालन दिवस पर फिश बेनी फिशरी डे का आयोजन वृहस्पतिवार को  फुलवरिया गांव मेंस्थित सीएससी द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएसी के जिला प्रबंधक राहुल सिंह ने मत्स्य कैम्प का आयोजन किया।

     इस अवसर पर जिला प्रबंधक राहुल सिंह ने कहा कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल हैं तथा मत्स्य विभाग इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य योजना का लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर होकर जमीनी स्तर पर लोगों को योजना से जोड़कर सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए अधिकृत मत्स्य उद्योग से संबंधित खरीदारी विक्रेता,नाविक, जाल बनाने वाले,पोखरा खनने वाले, मछली उत्पादन करने वाले, जो भी वर्ग इससे संबंध रखता है वह सभी इस योजना के लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया  इच्छुक ब्यक्ति जो कि मछली पालन से जो संबंध रखता है वह इस योजना से जुड़ कर लाभान्वित होना चाहते हैं तो ऐसे लोग अपना रजिस्ट्रेशन सीएससी केंद्र से कराए।

और नया पुराने