डीएम, एसपी व सीडीओ ने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदेय केन्द्रों की तैयारियों का लिया जायजा -DM, SP and CDO took stock of the preparations of various polling stations of Katehri assembly constituency.

मतदाता पर्ची को सभी परिवारों/मतदाताओं में समय से वितरण सुनिश्चित करें बीएलओ -जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से अनिवार्य रूप से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य का निर्वहन करने की अपील किया
सी–विजिल ऐप पर कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उलंघन एवं निर्वाचन से संबंधित 
कर सकता है शिकायत
निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण ढंग मतदान को संपन्न कराने के निर्देश-एसपी

अंबेडकर नगर। विधानसभा उप निर्वाचन - 2024 के अंतर्गत 277- कटेहरी विधानसभा उपनिर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न  कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ,पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारियों के साथ कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान की तैयारियों  का जायजा लिया।
      इस दौरान जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय चतुरी पट्टी, प्राथमिक विद्यालय जलालपुर परशुरामपुर, प्राथमिक विद्यालय भटौली (फरीदपुर), प्राथमिक विद्यालय परवरभारी, प्राथमिक विद्यालय महमदपुर आदि का भ्रमण कर उसमें बनाए गए मतदेय स्थलों  पर  निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आधारभूत सुविधाओं यथा- द्विव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प व ट्राई साईकिल, पेयजल, मतदेय कक्ष में प्रकाश, शौचालय, छाया एवं सम्पूर्ण मतदान केन्द्र में साफ- सफाई आदि का अवलोकन किया और बी.एल.ओ. एवं अन्य अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए।
     उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदाता पर्ची को सभी परिवारों/मतदाताओं में समय से वितरण सुनिश्चित करें और मतदाताओं को आगामी 20 नवंबर 2024 को अपने-अपने मतदेय स्थल पर पहुंचकर मतदान करने हेतु जागरूक करने के भी निर्देश दिए। मतदेय स्थलों पर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से अनिवार्य रूप से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य का निर्वहन करने की अपील की। इस दौरान जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों, बीएलओ व अन्य लोगों को सी–विजिल ऐप की  भी जानकारी दी गई बताया गया कि सी–विजिल ऐप पर कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उलंघन एवं निर्वाचन से संबंधित कोई भी शिकायत कर सकता है, इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है तथा प्राप्त शिकायत पर 100 मिनट के अन्दर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।
       इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा कर्मियों को निरंतर सतर्क रहने, अराजक तत्वों पर विशेष ध्यान देने एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण ढंग मतदान को संपन्न कराने के निर्देश दिए।
        इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी  सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने