आधुनिक जिम उपकरणों की स्थापना हेतु शासन से एक करोड़ की मिली स्वीकृति- Approval of Rs 1 crore received from the government for the installation of modern Jim equipment.

स्टेडियम के जिम हॉल में लगाए जाएंगे आधुनिक जिम उपकरण-डीएम
संत कबीर नगर। उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा जनपद के स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए जिम हॉल बनाने हेतु जिलाधिकारी मद से 62 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई थी। उन्होंने बताया कि जिम हॉल बनने के बाद आधुनिक जिम उपकरणों को स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा खेल निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर शासन स्तर से जिम हॉल में आधुनिक जिम उपकरणों की स्थापना हेतु एक करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

और नया पुराने