अंबेडकरनगर । हमरंग फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर साहित्यकारों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से दीपोत्सव साहित्य सम्मान - 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया , जिसमें कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु निवासी अंबेडकरनगर को भी सम्मानित किया गया । हमरंग फाउंडेशन शुरू से ही हर साहित्यकार को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से नि:स्वार्थ भाव से कार्य करती आ रही है, इसलिए इस संस्था को लोगों का भरपूर स्नेह प्राप्त होता है। यह संस्था समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करती रहती है, जिससे साहित्य से जुड़े हर व्यक्ति के आगे बढ़ने के लिए यह मंच कारगर साबित हो।
संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष यज्ञेश्वर वत्स ने बताया कि दीपावली के पावन अवसर पर यह खास आयोजन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न प्रांतों के रचनाकारों द्वारा प्राप्त रचनाओं को संकलित कर दीपोत्सव नामक विशेष संकलन का प्रकाशन किया गया है। संस्था के राष्ट्रीय सचिव विवेक तिवारी अविचल ने भी सम्मान प्राप्त करने वाले सभी साहित्यकारों को अपनी ओर शुभकामनाएं प्रेषित की है । जैसा कि कवि जिज्ञासु अब तक साहित्यिक गतिविधियों में सक्रियता हेतु कई राष्ट्रीय साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं । दीपोत्सव साहित्य सम्मान–2024 की प्राप्ति पर शिक्षकों कवियों साहित्यकारों एवं समाजसेवियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है ।
Tags
उत्तर प्रदेश