आरसेटी ने 1010 लक्ष्य के सापेक्ष 709 लोगों को दिया प्रशिक्षण, डीएम ने की प्रशंसा- RSETI gave training to 709 people against the target of 1010, DM praised

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति,  जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति एवं  आरसेटी सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन
    बस्ती। जिला कलेट्रेट सभागार बस्ती में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति एवं जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने किया ।
एलडीएम बस्ती आर एन मौर्या  के द्वारा कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया गया जिसमे बैंको के सीडी राशियों के बारे में चर्चा किया गया, और नए लोगों को अधिक ऋण देने के बारे में चर्चा की गई।
    इस मौके पर आरसेटी के निदेशक  मृत्युञ्जय मिश्रा  ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि आरसेटी ने 1010 लक्ष्य के सापेक्ष 709 लोगों को प्रशिक्षण दिए जा चुका है। इस पर जिलाधिकारी ने आरसेटी के कार्यों की प्रशंसा की।
   इस अवसर पर इस मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस,  आरबीआई से आए एलबीओ अमित गुप्ता, उपायुक्त एनआरएलएम श्रीमती आशा देवी, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र हरेंद्र प्रताप सिंह, डीडीएम नाबार्ड मनीष कुमार एवं सभी जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

और नया पुराने