बस्ती। गौ सेवा एक महान काम है। अवसर मिला है तो गो माता की सेवा पूरे मनोयोग से करना चाहिए। यह बात डिप्टी सीवीओ रामनगर डॉ बलराम चौरसिया ने अस्थाई निराश्रित गो वंश आश्रय स्थल नरकटहा, मझारी पश्चिम व खम्हरिया पश्चिम के संचालकों को तिरपाल एवं हरा चारा जयी का बीज दान करते हुए कहा। हरा चारा का महत्व बताते हुए कहा कि हरा चारा में गो वंश को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक जीवनोपयोगी पोषक तत्व संतुलित मात्रा में मौजूद रहते हैं। रोग प्रतिरोधक विटामिन,ए, प्राकृतिक रूप में मौजूद रहता है। गो वंशों को स्वस्थ रहने के लिए उनके शरीर के वजन का डेढ़ प्रतिशत भूसा,तीन प्रतिशत हरा चारा, एक किलो तक दाना,नमक व मिनरल पाउडर नियमित रूप से दिया जाना चाहिए।
सर्दी के दुष्प्रभाव से गो वंश को बचाने के लिए आज ही शेड में तिरपाल लगाने एवं जयी में बरसीम मिलाकर बुआई करा लेने तथा प्रधान खम्हरिया व नरकटहा को प्रधान मझारी पश्चिम मुन्ना चौधरी से नैपियर की नोड प्राप्त कर लगा लेनें की सलाह दी। मौके पर खम्हरिया प्रधान कुंवरपाल,रूदल, भिखारी लाल, राम सुभाष, दिनेश, पप्पू,व प्रेम कुमार मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल