बस्ती। बस्ती के प्रसिद्ध एक्यूप्रेशर एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डॉ.नवीन सिंह को एक्यूथेरेपी, एक्यूपंक्चर,योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु विशिष्ट सम्मान 26 वें राष्ट्रीय/दवितीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में दिल्ली से आए मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के महासचिव सुरेश जैन,एक्यूप्रेशर शोध, प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान,प्रयागराज के अध्यक्ष प्रो.जे पी अग्रवाल एवं निर्देशक एके द्विवेदी ने एक्यूप्रेशर रत्न सम्मान से सम्मानित किया।
डॉ सिंह विगत 25 वर्षों से एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान में 1999 से कार्यरत है,एक्यूप्रेशर व एक्यूपंचर के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इस विधा को जन जन तक प्रसारित करने के लिए शिक्षण प्रशिक्षण और उपचार के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, इंडियन योग एसोसिएशन योगा सर्टिफिकेशन बोर्ड आयुष मंत्रालय ,भारत सरकार के एग्जामिनर के साथ ही प्रयागराज संस्थान में प्रोफेसर के रूप में कार्य कर रहे हैं। डॉ नवीन सिंह ने हजारों रोगियों को स्वास्थ्य लाभ दिया है जिसमें कई जटिल बीमारियां जैसे स्लिप डिस्क, सर्वाइकल स्पॉन्डलासिस ,घुटने का दर्द, साइटीका, एवैस्कुलर नेक्रोसिस, कार्पल टनल सिंड्रोम न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर मुख्य रूप से हैं। एक्यूप्रेशर से जुड़े हुए कई प्रदेशों के एक्यूप्रेशर होलिस्टिक थैरेपिस्टों ने प्रसन्नता व्यक्ति की व बधाई दी।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल