महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर कुष्ठ आश्रम में हुए कार्यक्रम- Programs organized in Leprosy Ashram on the birth anniversary of Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri

जरूरतमंदों में वस्त्र, खाद्य सामग्री, आवश्यक वस्तुओं और दवाईयों का  किया गया वितरण
बस्ती। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयन्ती अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के जिला सचिव कुलवेन्द्र सिंह के सयोजन में हथियागढ स्थित कुष्ठ आश्रम में अनेक आयोजन किये गये। जिलाधिकारी रवीश कुमार के दिशा निर्देश के अनुरूप बापू- शास्त्री के योगदान पर चर्चा के साथ ही कुष्ठ रोगियोें और जरूरतमंदों में वस्त्र, खाद्य सामग्री, आवश्यक वस्तुओं और दवाईयों का वितरण किया गया।
     कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये रेडक्रास सोसायटी के जिला सचिव कुलवेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पहल का परिणाम रहा कि  कुष्ठ रोग पर लगभग नियंत्रण पा लिया गया है।  इसके बावजूद रेडक्रास और सहयोगी संस्थाओं के साथ ही रोटरी क्लब मिड टाउन, इनरव्हील और मारवाडी महिला समिति आदि द्वारा जरूरत मंदों का सहयोग किया जाता है। डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि जन सहयोग से अनेक समस्याओं का हल ढूढा जा सकता है। रेडक्रास की भूमिका सदैव अग्रणी रही है।
   कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेडक्रास के डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, एल.के. पाण्डेय, अब्दुल हलीम, अरूण भानीरामका,  किशन गोयल, अभिषेक सिंह, शालिनी भानीरामका, डा. राकेश, विष्णु प्रसाद भट्ट, श्याम नरायन चौधरी, रंजीत श्रीवास्तव, प्रमोद चौधरी, राजेश ओझा, अफजल  हुसेन, रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, देवेन्द्र श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव,  इनरव्हील  अध्यक्ष श्रीमती कला अग्रवाल, मारवाडी महिला समिति अध्यक्ष नीतू गाडिया, कृष्णा गोयल, कुष्ठ आश्रम के प्रभारी रामदास यादव, कार्यक्रम संयोजक कौशल कुमार त्रिपाठी  आदि ने योगदान दिया।

और नया पुराने