जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली में कथक कार्यशाला का आयोजन -Kathak workshop organized in Jawahar Navodaya Vidyalaya Rudhauli

बस्ती। कथक कार्यशाला का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली में आयोजित किया जा रहा है जो एक माह तक चलेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य अमिता सक्सेना ने बताया कि भातखण्डे संगीत विद्यापीठ लखनऊ से कथक विशारद प्रशिक्षक मास्टर शिव और सह प्रशिक्षक आंशी वर्मा और शालिनी कारूष द्वारा प्रशिक्षण का आरम्भ किया गया।
   उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह है। इससे वे कत्थक के विविध स्वरूपों से परिचित होंगे और उनके भीतर कला, संस्कृति को समझने का अवसर मिलेगा।
      पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली में कार्यशाला में उद्घाटन अवसर पर आर.के. शर्मा, संगीत प्रशिक्षक साक्षी मिश्रा, मीनम पाण्डेय, सुनीता देवी, अरूणेन्द्र प्रताप सिंह, आर.सी. यादव, शाम्भवी सिंह, कमलेश के साथ ही छात्र उपस्थित रहे।  

और नया पुराने