उपमुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, दिए निर्देश -In view of the Deputy Chief Minister's visit to the district, the D. M. inspected the venue, gave instructions

अंबेडकर नगर ।  जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, केशव प्रसाद मौर्य के जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल जयराम वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज, नाऊसांडा, थाना इब्राहिमपुर, विकासखंड टांडा का निरीक्षण किया गया तथा समस्त कार्यों की अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल के पास बनाए जा रहे अस्थाई हेलीपैड के संपूर्ण कार्यों को समय से पूर्ण करने तथा कार्यक्रम स्थल के संपूर्ण परिसर एवं आसपास के संपर्क मार्गों पर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
      इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम चौपाल एवं स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम हेतु निर्धारित कार्यक्रम स्थल प्राथमिक विद्यालय पूराबक्शराय, विकासखंड टाण्डा का निरीक्षण किया तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभागो से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की लगाई जा रही स्टालों के कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
          इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सकुशल आयोजन सुनिश्चित करने के  हेतु ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने ड्यूटी पॉइंट पर समय से पहुंचने व अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन करने के निर्देश दिए।
और नया पुराने