4 अक्टूॅबर को विकास खण्ड कुदरहा के भगुरा एवं चरकैला, बस्ती के डिडौहा एवं भरौली बाबू, हर्रैया के जोगापुर एवं गोभिया, कप्तानगंज के केमराजपुर एवं परसपुरा, बनकटी के धौराहरा गोचना एवं रामपुर रेवती, परसरामपुर के रघवापुर एवं खमरिया, गौर के चनईपुर एवं जैतापुर, रूधौली के अरड़ा एवं तिगोडिया, रामनगर के कटरिया नानकार एवं असनहरा, सॉऊघाट के उॅच गांव एवं कुशम्हा, बहादुरपुर के चन्दों एवं जलालपुर, दुबौलिया के पूरेओरी राय एवं खुशहालगंज, विक्रमजोत के दाहड़ामिश्रा एवं धिरौली बाबू तथा सल्टौआ गोपालपुर के अमरौली शुमाली एवं लक्ष्मनपुर में आयोजित किया जायेंगा ‘ग्राम चौपाल'
बस्ती।‘‘ग्राम चौपाल‘‘ (गांव की समस्या, गांव में समाधान) का आयोजन 03 माहों (अक्टूॅबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2024) में पड़ने वाले प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को लिखे पत्र में निर्देशित किया है कि ग्राम चौपाल की सूचना निर्धारित प्रारूप-4 पर उसी दिन अपरान्ह 4 बजे तक ‘‘रूरल सॉफ्ट की वेबसाइट पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि कार्यक्रम हेतु त्रैमासिक रोस्टर अपने स्तर से ब्लाक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें। साथ ही साथ जिन खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा रूरल सॉफ्ट पोर्टल पर ग्राम चौपाल की फीडिंग ससमय नही करायी जाती है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेंगी।उन्होने बताया कि आगामी 4 अक्टूॅबर को विकास खण्ड कुदरहा के भगुरा एवं चरकैला, बस्ती के डिडौहा एवं भरौली बाबू, हर्रैया के जोगापुर एवं गोभिया, कप्तानगंज के केमराजपुर एवं परसपुरा, बनकटी के धौराहरा गोचना एवं रामपुर रेवती, परसरामपुर के रघवापुर एवं खमरिया, गौर के चनईपुर एवं जैतापुर, रूधौली के अरड़ा एवं तिगोडिया, रामनगर के कटरिया नानकार एवं असनहरा, सॉऊघाट के उॅच गांव एवं कुशम्हा, बहादुरपुर के चन्दों एवं जलालपुर, दुबौलिया के पूरेओरी राय एवं खुशहालगंज, विक्रमजोत के दाहड़ामिश्रा एवं धिरौली बाबू तथा सल्टौआ गोपालपुर के अमरौली शुमाली एवं लक्ष्मनपुर में आयोजित किया जायेंगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल