जनपद न्यायाधीश ने स्व. रामेश्वर प्रसाद माथुर पुस्तकालय का किया उद्घाटन- District Judge Late. Rameshwar Prasad Mathur Library inaugurated

बस्ती। जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना ने स्व. रामेश्वर प्रसाद माथुर पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधि क्षेत्र में नवीनतम कानूनों का ज्ञान आवश्यक है। ऐसे पुस्तकालय की बहुत आवश्यकता थी। निश्चित रूप से स्व. रामेश्वर प्रसाद माथुर पुस्तकालय अधिवक्ताओं  के लिये बहु उपयोगी साबित होगा। कहा कि ज्ञान की देवी मा सरस्वती की आराधना से ही लक्ष्मी की कृपा होती है। इस पुस्तकालय के निर्माण में जिन लोगोें ने योगदान दिया उनका प्रयास सराहनीय है
     वरिष्ठ अधिवक्ता भारत भूषण वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद माथुर पुस्तकालय से युवा अधिवक्ताओं को ज्ञान अर्जित करने का सुलभ अवसर मिलेगा और इसका लाभ वादकारियों को भी प्राप्त होगा। कहा कि स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद माथुर ने विधि क्षेत्र को अनेक अनुभव दिये। यह पुस्तकालय उनकी स्मृति और योगदान को रेखांकित करता रहेगा।
     स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद माथुर पुस्तकालय का निर्माण  सिविल बार एसोसिएशन द्वारा कराया गया है । निर्माण में सर्वाेच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश  गोविंद प्रसाद माथुर और आर. पी. माथुर के सहयोग से वीरेंद्र पाण्डेय एवं बार एसोसिएशन के सचिव दयाशंकर दुबे की देखरेख में बुधवार को  संपन्न हुआ ।
   पुस्तकालय के उद्घाटन अवसर पर  मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद श्रीवास्तव,  चंद्रभूषण त्रिपाठी, चिन्तामणि पाण्डेय, राम रतन पाण्डेय, विपुल वर्मा, जमाल अहमद, अमितमणि, प्रशान्त श्रीवास्तव, बंशीधर पाण्डेय के साथ ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। 

और नया पुराने