अम्बेडकरनगर। देश
के स्वाधीनता आंदोलन में भारत माता के अनेक सपूतों ने अपने सुखों का
परित्याग करके देश के स्वाधीनता आंदोलन में भाग लेकर देश को पराधीनता की
बेड़ियों से मुक्त कराया उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील
मिश्र ने राष्टपिता महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री और मसूरियादीन पासी
की जयंती के कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने कहा
उन्ही महान विभूतियों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री
लाल बहादुर शास्त्री और संविधान सभा के सदस्य मसूरियादीन पासी भी एक है, इन
सभी ने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में भाग लेकर देश को स्वाधीन कराया और
आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान देकर अपना नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज
कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश
कांग्रेस कमेटी के सचिव मो अनीश खान ने कहा जय जवान जय किसान का नारा देने
वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सादगी और सरलता की
प्रतिमूर्ति थे। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार पाल,
द्विजेन्द्र.नारायण शुक्ल, गुलाम रसूल, सुनील सिंह, मो जियाउद्दीन अंसारी,
विशाल वर्मा ने कहा महात्मा गांधी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने
राष्ट्रपिता कहकर सर्वप्रथम सम्बोधित किया, लाल बहादुर शास्त्री इमानदार और
सादगी की प्रतिमूर्ति थे, मसूरियादीन पासी ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग
लेने के साथ साथ संविधान सभा के सदस्य भी थे और वे लोकसभा के चार बार सदस्य
निर्वाचित हुए। जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र
"बब्लू" ने बताया आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा
गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
मसूरियादीन पासी की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी पर समारोह पूर्वक मनायी
गयी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माल्यार्पण करके घूप दीप दिखाकर नमन कर
गोष्ठी की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील
मिश्र और संचालन जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल ने किया।
कार्यक्रम
में प्रमुख रूप से कांग्रेस मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू",
जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, गुलाम रसूल "छोटू", वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व
सभासद द्विजेन्द्र नारायण शुक्ल, रामजन्म दूबे एडवोकेट, सुखीलाल वर्मा,
बद्रीनारायण शुक्ला, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, नगर
अध्यक्ष अकबरपुर राजेश प्रजापति, नंदकुमार गुप्ता "दद्दू", युवा कांग्रेस
के जिला अध्यक्ष हेमंत यादव, आशाराम यादव, अमरनाथ यादव, अल्पसंख्यक
प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो जियाउद्दीन अंसारी, जय प्रकाश तिवारी, विकलांग
प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश वर्मा, विकलांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष
वीर बहादुर सिंह, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित कुमार
यादव"संजय",मनजीत राजभर, पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत प्रदीप निषाद, इलियास
इदरीसी, वी पी गौतम, ब्लाक अध्यक्ष कटेहरी देवमणि पाठक, सहकारिता प्रकोष्ठ
के जिला अध्यक्ष उदयभान मिश्र "राजबहादुर", ज्ञानेंद्र पाठक "नन्हे",
रीतेश तिवारी, राजकुमार तेली, राजीव कसौधन, मस्तराम शर्मा समेत अनेक
कांग्रेसजनों ने सम्बोधित किया।
Tags
उत्तर प्रदेश