प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा दो निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर -जिला पूर्ति अधिकारी

बस्ती। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2024-25 के प्रथम चरण में माह-अक्टूबर 2024 से दिसम्बर 2024 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक लाभार्थियों को पूर्णतया निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल का वितरण कराया जायेगा। उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने दी है।

       उन्होने बताया कि जनपद में उज्ज्वला योजना के कुल-207081 परिवार है, जिनको इस योजना से आच्छादित किया जाना है। इनमें से ऐसे लाभार्थी जिनके आधार प्रमाणित है (168456 परिवार) उनको नियमानुसार बुकिंग कराने पर निःशुल्क योजना का लाभ प्राप्त हो जायेगा। ऐसे लाभार्थी जिनके आधार प्रमाणित नहीं (38625 परिवार) है, उनकों पहले अपनी गैस एजेन्सी से सम्पर्क करके आधार प्रमाणित कराना होगा तत्पश्चात् वह भी इस योजना का लाभ प्राप्त करेगें।  बताया कि योजनान्तर्गत लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.20 किग्रा. सिलेण्डर का रिफिल प्राप्त करेगा, तदोपरान्त योजनान्तर्गत दिये जाने वाली सब्सिडी उसके बैंक खाते ऑयल कम्पनी द्वारा दी जायेगी। ऑयल कम्पनी द्वारा ऐसे लाभार्थियों जिनका आधार प्रमाणन नही हुआ है, उनके सम्बन्ध में अभियान चलाकर गैस एजेन्सियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। ऐसे लाभार्थी जिनके आधार प्रमाणित नहीं हुए है उनकी सूची ऑयल कम्पनी के विक्रय अधिकारियों द्वारा एलपीजी वितरकों को उपलब्ध करायी जायेगी। एलपीजी वितरकों को निर्देशित किया जाता है कि अपने विक्रय अधिकारी से सम्पर्क कर तत्काल सूचियॉ प्राप्त कर इस पर कार्य प्रारम्भ कर देंगे।
       उन्होने बताया कि ऑयल कम्पनियों के विक्रय अधिकारियों का यह दायित्व होगा कि निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल योजना के सम्बन्ध में फ्लैक्सी/बैनर गैस एजेन्सियों के शोरूम/गोदाम पर लगवाये जायेगें। गैस वितरक बैनर ऐसे वाहनों जिनके माध्यम से लोकल स्तर पर उपभोक्ताओं को गैस वितरित की जाती है, पर शीघ्र लगायेगे तथा जिससे कि उपभोक्ताओं तक इसकी पूर्ण जानकारी हो सके। ऑयल कम्पनियों/गैस वितरकों के द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को टेलीफोन करके, उनके मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस. भेजकर जानकारी दी जायेगी और उनके आधार प्रमाणन का शत-प्रतिशत कार्य कराया जायेगा तथा जिनका आधार प्रमाणित है, उनकों भी सूचित करते हुए गैस उपलब्ध कराया जायेगा।
       बताया कि गैस वितरकों के द्वारा उपभोक्ताओ को इसकी प्रक्रिया पूर्ण रूप से समझाई जायेगी कि वह बैंक में सम्पर्क कर ए.सी.टी.सी. करायेगें, जिससे कि उपभोक्ताओं को इसका लाभ प्राप्त हो सके। यह योजना डी०बी०सी० (लाभार्थी को दिये गये दूसरे सिलेण्डर) पर लागू नहीं होगी। अर्थात् एक उपभोक्ता को एक सिलेण्डर (अक्टूबर 2024 से दिसम्बर, 2024 के मध्य) तथा दूसरा सिलेण्डर (जनवरी, 2025 से मार्च 2025 के मध्य) दिया जायेगा।
      उन्होने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि अपने सम्बन्धित गैस एजेन्सी से धरेलू गैस सिलेण्डर प्राप्त करें और ऐसे उपभोक्ता जिनके आधार प्रमाणन नही हुए है वह गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर अपना आधार प्रमाणन कराते हुए निःशुल्क योजना का लाभ प्राप्त करें।

और नया पुराने