सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन, जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए यातायात पुलिस कर्मियों को प्रदान किया हेलमेट -Road Safety Fortnight concluded, D. M. provided helmets to traffic police personnel for their excellent work.

2 से 16 अक्टूबर तक मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा
यातायात रैली व यातायात नियमों के पालन की दिलायी गयी शपथ
यातायात नियमों के पालन हेतु की गयी चेकिंग की कार्यवाही
विद्यालयों में भाषण व निबन्ध प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

     अंबेडकर नगर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन दिवस (15 वें दिन) 16 अक्टूबर को जिलाधिकारी द्वारा यातायात पुलिस कर्मियों को सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने (गुड सेमेरिटन) जैसे-उत्कृष्ठ कार्य हेतु प्रोत्साहन देते हुए हेलमेट प्रदान किया गया।

     सहायक परिवहन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत 2 से 16 अक्टूबर तक प्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़ाश् मनाये जाने का निर्णय लिया गया था। शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निम्नानुसार जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
      उपरोक्त के क्रम में परिवहन विभाग अम्बेडकर नगर द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ 2 अक्टूबर को कराया गया। जिसमें यातायात रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया तथा यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलायी गयी।
     परिवहन विभाग यातायात नियमों के प्रचार प्रसार व यातायात नियमों की शपथ दिलायी गयी तथा हेलमेट व सीटबेल्ट, ओवरलोडिंग/ गलत नम्बर प्लेट/बिना एच.एस.आर.पी. आदि मदों में प्रवर्तन चेकिंग की कार्यवाही की गयी।
      परिवहन निगम पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात नियमों का प्रचार प्रसार कराया गया व निगम की बसों की तकनीकी कमियों को दूर कराया गया तथा यातायात नियमों की शपथ दिलायी गयी।
     पुलिस विभाग यातायात नियमों के प्रचार प्रसार व यातायात नियमों की शपथ दिलायी गयी तथा हेलमेट व सीटबेल्ट आदि मद में प्रवर्तन चेकिंग की गयी।
     समस्त एजेंसियां ब्लैक स्पॉट के स्थानों पर सुधारात्मक कार्यवाही करायी गयी तथा (नौडल-लो०नि० कि०) यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलायी गयी।
     शिक्षा विभाग जनपद के सभी महाविद्यालयों/इण्टरमीडिएट कालेजों में यातायात नियमों के पालन हेतु जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों में प्रेयर के समय यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलायी गयी तथा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विद्यार्थियों के मध्य भाषण/निबन्ध प्रतियोगिता करायी गयी।
     स्वास्थ्य विभाग व्यवसायिक एवं गैर व्यवसायिक वाहन चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य का परीक्षण कुशल चिकित्सकों द्वारा कराया गया तथा यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलायी गयी।

और नया पुराने