उत्कृष्ट कार्य करने वाली 35 दीदियों/सखियों को प्रदान किया गया ई-स्कूटी -E-scooty provided to 35 didis/sakhis doing excellent work

जनपद में 51 उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदियों को ई स्कूटी प्रदान करने का लक्ष्य- जिलाधिकारी
जिला प्रशासन, एनटीपीसी व अल्ट्राटेक के सहयोग से उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदियों/सखियों को प्रदान जा रहा ई-स्कूटी

अंबेडकर नगर। जिला प्रशासन तथा एनटीपीसी व अल्ट्राटेक के सहयोग से जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली 35 समूह की दीदियों/समूह सखियों/बैंक सखियों की ई स्कूटी प्रदान कर उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इससे पूर्व में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच दीदियों को प्रदान की जा चुकी है ई स्कूटी। इस प्रकार अब तक कुल 40 दीदियों को ई स्कूटी देकर सम्मानित किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 51 उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदियों को ई स्कूटी प्रदान करने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष अब तक कुल 40 दीदियों को प्रेरणा श्रोत हेतु ई स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर एनटीपीसी एवं अल्ट्राटेक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने