डिप्लोमा इंजीनियरिंग के रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग 22 व 23 अक्टॅूबर को -Counseling for vacant seats of Diploma Engineering on 22nd and 23rd October

प्रवेश परीक्षा-2024 में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी ही स्पॉट काउंसलिंग में हो सकेंगे शामिल
बस्ती। वर्ष 2024 की काउंसलिंग के सातवें चरण के समापन के उपरांत डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में संस्था स्तर पर रिक्त रह गई सीटों को स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक,  छबिलहाखोर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा भरा जायेगा।

    यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक छबिलहाखोर सदर बस्ती मलिक मो. सलीम ने बताया कि स्पॉट काउंसलिंग में उन्हीं विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जायेगा, जो प्रवेश परीक्षा-2024 में सम्मिलित हुए हैं। उन्होने बताया कि काउंसलिंग की प्रक्रिया दिनांक-22 अक्टूॅबर व 23 अक्टूॅबर 2024 को की जायेगी, जिसमें अभ्यर्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा।  इस हेतु दिनांक-22 अक्टूॅबर 2024 को प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक संस्था पर अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। आवेदन फार्म एवं अभिलेखों की जांच उसी दिन सायं तक किये जाने के पश्चात समस्त आवेदकों की मेरिट लिस्ट चस्पा की जायेगी। उन्होने बताया कि समस्त प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर अभ्यर्थियों के प्रवेश की अन्तिम तिथि 23 अक्टूॅबर 2024 है।

और नया पुराने