थाना भीटी पुलिस नें एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार- Thana Bhiti's Police arrested a Nafar accused

अम्बेडकरनगर। अम्बेडकर नगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना भीटी पुलिस द्वारा दिनांक 29.09.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 260/24 धारा-137(2)/87 BNS से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त इंद्रजीत पाल उर्फ लाले पुत्र  स्व०जयराम निवासी ग्राम वीरसिंहपुर सरैया थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर को समय करीब 10.35 बजे जमोली गंज महापारा मार्ग से गिरफ्तार गिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।
      गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 लवध्वज थाना भीटी, ,का0 रामनरेश भारद्वाज,का0 धनन्जय सिंह थाना भीटी जनपद अम्बेड़करनगर शामिल रहे।

और नया पुराने