जनता इंटर कॉलेज उतरेथू अंबेडकर नगर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस -Teacher's Day celebrated with pomp in Janta Inter College Utrethu Ambedkar Nagar

सेवानिवृत्त हुए शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
अम्बेडकर नगर। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन की शुभ अवसर पर जनता इंटर कॉलेज उतरेथू अंबेडकर नगर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य परशुराम वर्मा ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और विधालय के संस्थापक प्रबंधक स्व0डाक्टर सहदेव बर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर क्रार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्रार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य राम तीर्थ बर्मा और संचालन लवकुश ने किया।
     इस अवसर पर कक्षा 11की छात्रा अर्पिता सिंह और दीपिका ने स्वागत गीत से शमां बांधा उसके उपरांत विधालय के 2015 से लेकर अगस्त 2024 तक जो भी शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए उन सभी लोगों का प्रधानाचार्य परशुराम बर्मा द्वारा माल्यार्पण कर अंगवस्त्र छाता और संविधान की किताब देकर सम्मानित किया गया। कहा कि भूतपूर्व शिक्षक साथियों ने बिधालय के शिक्षको और बच्चों से अपना अनुभव साझा किए उनसे हमें और हमारे बच्चों को बहुत कुछ  सीखने को मिला वहुत अविस्मरणीय है।
      सम्मानित होने वाले शिक्षक साथियों में भूतपूर्व प्रधानाचार्य राम तीर्थ बर्मा, पूर्व सहायक अध्यापक अरबिंद कुमार वर्मा, राम नयन वर्मा, संतराम यादव, केशव प्रसाद बर्मा, घनश्याम बर्मा हृदय राम यादव, मंशाराम बर्मा, वरिष्ठ लिपिक राम नवल वर्मा, कनिष्ठ लिपिक राजेंद्र प्रसाद यादव, परिचारक चंद्रभान वर्मा सभी लोगों को अपने शिक्षक साथी महमूद अहमद राम चन्द्र बर्मा जिलेदार विश्वकर्मा  सतीश चन्द्र रत्न प्रदीप कुमार गौतम इंद्रेश वर्मा अशोक कुमार वर्मा राधेश्याम चौधरी प्रदीप कुमार गौतम साधुपाल राज बहादुर चौरसिया ने माल्यार्पण कर अपने पूर्व शिक्षक साथियों का उत्साहवर्धन किया।
   जिला मंत्री आशाराम वर्मा ने सभी शिक्षक साथियों को धन्यवाद दिया और उन सभी पुराने शिक्षको से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने की बात कही।

और नया पुराने