अमरौला माइनर के टेल (Tail) तक पहुंचा पानी -Water reached Amarula minor tail

अंबेडकर नगर। सिंचाई खण्ड टांडा के अंतर्गत आने वाली नहर अमरौला माइनर टांडा समांतर नहर के किमी.19.400 के राइट बैंक से निकलती है ,माइनर की कुल लंबाई 5.200 किमी. है ,हेड डिस्चार्ज 10 क्यूसेक है,कुल सीसीए 638 हैक्ट. है, पीपीए 427 हेक्ट. है नहर  की टेल तक पानी पहुंचाया गया उक्त नहर में पूर्व में भी टेल तक पानी पहुंचाया गया था,पुनः कृषकों द्वारा मांग गई की नहर की टेल तक पानी पहुंचाया जाए,कृषकों की मांग को देखते हुए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयासों से अमरौला माइनर की टेल भाग में पानी पहुंचाया गया जिससे लगभग 7 गांवों के लगभग 750 कृषकों  को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई ।
और नया पुराने