आईटीआई में प्रवेश हेतु चयनित सूची जारी -Selected list released for admission in ITI

बस्ती। प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बस्ती द्वारा सूचित किया गया है कि राजकीय आई टी आई में चतुर्थ चरण के प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों द्वारा 23.09.2024 तक जमा किये गए रैंक कार्ड के आधार पर जिला प्रवेश समिति द्वारा चयनित सूची जारी कर दी गयी हैं। अभ्यर्थी अपने समस्त मूल दस्तावेज के साथ दिनाँक 25.09.2024 को राजकीय आई. टी. आई. बस्ती में सायं 05 बजे तक उपस्थित होकर दस्तावेजों का जाँच कराकर अपना प्रवेश ले सकते हैं।

और नया पुराने