स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एनएसएस की स्वयंसेविकाओं द्वारा निकाली गयी जन जागरूकता रैली -Public awareness rally taken out by NSS volunteers under Swachhata Hi Seva Abhiyan

स्वच्छता एवं सेवा राष्ट्र की सर्वोत्तम सेवा-प्राचार्या प्रो0 सुनीता तिवारी
    बस्ती। महिला पी जी कॉलेज बस्ती में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक भारत सरकार के आदेश के क्रम में आज दिनांक 23 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एनएसएस की स्वयंसेविकाओं द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 सुनीता तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता तिवारी ने कहा कि स्वच्छता एवं सेवा राष्ट्र की सर्वोत्तम सेवा है, हम सब का दायित्व है कि इस अभियान को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से लगकर सफल बनाए।  कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रघुवर पांडेय ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा,जिसमे एनएसएस की स्वयं सेविकाओं द्वारा निरन्तर स्वच्छता और सेवा अभियान चलाया जाएगा।
     स्वयं सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय से जन जागरूकता रैली बस्ती शहर के कंपनी बाग से गांधी नगर  तक निकली गई। इस दौरान स्वयं सेविकाओं ने रास्ते के बगल पटरियों पर पड़े प्लास्टिक पॉलिथिन को उठा कर साफ सफाई किया।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से, डा0 कमलेश पांडेय, मोनी पांडेय, नेहा श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।

और नया पुराने