वक्ताओं ने प्रेमशंकर द्विवेदी के कार्य व्यवहार को सराहा
बस्ती। बस्ती के जनपद बार में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी एडवोकेट को उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर याद किया गया। इस अवसर पर जनपद बार के अध्यक्ष जवाहरलाल मिश्रा के नेतृत्व एवं संयुक्त मंत्री बार एसोसियेशन एडवोकेट आशुतोष पाण्डेय के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने प्रेमशंकर द्विवेदी के कार्य व्यवहार की सराहना की। कहा प्रेमशंकर जी एक संवेदनशील व्यक्ति थे। जवाहरलाल मिश्रा ने कहा सामाजिक क्रिया कलापों के साथ ही वे राजनीति में भी रूचि रखते थे और आजीवन कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे। उन्होने अपने पैतृक गांव में एक स्कूल भी खोला और ग्रामीण शिक्षा को नया आयाम दिया।
जनपद बार के महामंत्री रविशंकर शुक्ला ने कहा प्रेमशंकर जी प्रखर वक्ता थे, लेकिन अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत सचेत नही रहते थे। उन्हे असमय हमारे बीच से जाना पड़ा। लेकिन उनके भीतर की अच्छाइयां हम सभी का मार्गदर्शन करती रहेंगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा प्रेमशंकर जी का असमय जाना कांग्रेस की अपूर्णनीय क्षति थी। उनका त्याग, समर्पण, निष्ठा कांग्रेस को ताकत देती रहेगी। कार्यक्रम को संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नर्वदेश्वर शुक्ल ने किया।
इस मौके पर रामप्रताप सिंह, रजनीश कुमार सिंह, रमेचन्द्र पाण्डेय, पारसनाथ तिवारी, विरेन्द्र कुमार द्विवेदी, विनोद कुमार सिंह, विक्रम कुमार, कृष्णमुरारी मिश्रा, विजयश्री मिश्रा, अरूण कुमार शुक्ला, राकेश पाण्डेय, ऋतुराज पाल, जयंत चौधरी, शीतला प्रसाद मिश्रा, लालजीत पहलवान, गिरजेश पाल, डा. आलोक रंजन वर्मा, अतीउल्लाह सिद्धीकी, रामधीरज चौधरी, शिवविभूति मिश्रा, अवधेश सिंह, धनंजय कुमार, इन्द्रमणि पाण्डेय, अविनाश शुक्ल, ब्रह्वेत्त निवास, कालिंदी पाठक, शिव नारायण पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल