खो-खो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ियों का हुआ चयन -Players selected for Kho-Kho National Championship

चयनित बच्चें 11 सितम्बर को लखनऊ में उ0प्र0 सब जूनियर खो-खो टीम की चयन प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
खो-खो संघ के मुख्य संरक्षक कैलाश दूबे ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं

बस्ती। 34वीं सब जूनियर खो-खो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2024-25 के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। यह प्रतियोगितो 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक झारखंड में खेली जानी है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश सब जूनियर खो-खो टीम में चयन हेतु भाग लेनें के लिए बस्ती जनपद से इर्शाद अली पुत्र शोहरत अली, विकास पुत्र राम सागर, राज कुमार पुत्र बुद्धु,शाहिल पुत्र शौकत अली, शाहवान पुत्र शौकत अली का चयन संतोष कुमार जायसवाल (सचिव), राम जी पाण्डेय (अध्यक्ष), शहबान (प्रशिक्षक) जिला खो-खो संघ, बस्ती की देख में किया गया। चयनित बच्चें 11 सितम्बर 2024 को चौक स्टेडियम, लखनऊ में उ0प्र0 सब जूनियर खो-खो टीम की चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बस्ती जनपद से चयनित बच्चों को खो-खो संघ बस्ती के मुख्य संरक्षक कैलाश दूबे (प्रबंधक इण्डियन पब्लिक स्कूल, बस्ती) ने उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित हार्दिक बधाई दी है।

और नया पुराने