बस्ती। प्रदेश में निवास करने वाले परिवारों हेतु एक परिवार एक पहचान फैमिली आईडी की योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना अंतर्गत ऐसे परिवार जो राशन कार्ड के पात्र नहीं है ऐसे परिवारों को फैमिली आईडी कार्ड उपलब्ध कराने हेतु फैमिली आईडी पोर्टल familyid.up.gov.in पर निशुल्क व्यवस्था की गई है।
यह जानकारी देते हुए मनोज कुमार श्रीवास्तव जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बस्ती ने बताया कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित विभागों जैसे- समाज कल्याण, दिव्यांग, प्रोबेशन, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वे लोग पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उसके बाद उन्हें निःशुल्क फैमिली आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
उक्त योजना के लाभार्थियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति भी जो राशन कार्ड से वंचित है पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अतः जनपद के सभी सम्मानित व्यक्तियों से अपील है कि जो लोग राशन कार्ड से लाभान्वित नहीं है वे लोग फैमिली आईडी हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें जिससे उन्हें निःशुल्क फैमिली आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जा सके।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल