एनएसएस प्रदान करता है राष्ट्र सेवा और समाज सेवा में एनएसएस महत्वपूर्ण आधार- प्रो0 सुनीता तिवारी, प्राचार्या
बस्ती। महिला पी जी कॉलेज बस्ती में भारत सरकार के निर्देश के अनुपालन में स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत एनएसएस की स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय में स्थित छात्रावास परिसर की और रास्ते की साफ सफाई किया। द्वितीय सत्र में में एन एस एस के 55वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रघुवर पांडेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस और इसकी स्थापना के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला,उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितम्बर, 1969 को 40 हजार स्वयं सेवकों के साथ किया गया था। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रघुवर पांडेय ने किया।
इस अवसर पर डॉ० कमलेश पाण्डेय, योगेश कुमार पाण्डेय,नेहा श्रीवास्तव,मोनी पाण्डेय, जिला अध्यक्ष शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ सूर्या उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल