राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जाए - जिला जज -More and more cases should be resolved in National Lok Adalat - District Judge

अम्बेडकर नगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में राम सुलीन सिंह, जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार माह सितम्बर में दिनांक 11.09.2024 से दिनांक 13.09.2024 तक, पेटी आफेंस विशेष लोक अदालत एवं दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु दिनांक 10.09.2024 को मीटिंग हाल, जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर राम सुलीन सिंह, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर की अध्यक्षता में मोहन कुमार, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत एवं भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की उपस्थिति में जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में जनपद न्यायालय में लम्बित वादों नियत करने एवं अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किये जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
        जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा उपरोक्त बैठक में उपस्थित सम्मानित न्यायिक अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में जनपद न्यायालय में लम्बित वादों को नियत कर निस्तारित करवाने का प्रयास करें एवं वादकारियों को न्यूनतम 02 बार नोटिस प्रेषित कर तामीला सुनिश्चित करवायें जिससे वादकारी की उपस्थित सुनिश्चित हों एवं वे राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों को निस्तारित करवायें तथा उक्त विशेष लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके एवं वादकारियों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। सभी न्यायिक अधिकारीगण द्वारा निर्देशानुसार कार्य करने एवं विशेष लोक अदालत व राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। किसी भी अधिकारी द्वारा किसी भी समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट नहीं कराया गया है।

और नया पुराने