एनटीपीसी चौकी इंचार्ज अजय त्रिपाठी के नेतृत्व में चला सघन चेकिंग अभियान -Intensive checking campaign conducted under the leadership of NTPC outpost incharge Ajay Tripathi

अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु अभियान के क्रम में एनटीपीसी चौकी प्रभारी अजय त्रिपाठी ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
         बताते चले की दिनांक 01/9/2024 दिन रविवार को एनटीपीसी चौकी क्षेत्र के विद्युत नगर मार्केट में  सघन वाहन चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों का चेकिंग किया गया वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत 1 मोटर साईकिल,का चालान किया गया एवं एक चार पहिया वाहन से  हूटर उतरवाया गया।
        वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात के नियमों के बारे में भी बताया गया हेलमेट, डी यल और कागज लेकर चलने के बारे में भी बताया गया वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एनटीपीसी चौकी प्रभारी  के कार्यशैली से क्षेत्रीय जनता काफी प्रभावित है।
      चौकी प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि उच्च अधिकारीयों के र्निर्देशानुसार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों की सुरक्षा व सुरक्षित यात्रा से जुडा है चेकिंग के दौरान लोगो को सीट वेल्ट,हेलमेट,संयम गति से वाहन चलाने,नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे बातों के बारे में जानकारी दी
         इस दौरान चौकी के सिपाही मोहित कुमार, राजेश पाल, इंद्रपाल सिंह,संदीप सिरोही उपस्थित रहे।

और नया पुराने