अम्बेडकर नगर।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली
एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में
राम सुलीन सिंह, जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को जनपद
न्यायालय, जनपद की समस्त तहसीलों एवं कलेक्ट्रेट परिसर अम्बेडकरनगर में
आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु दिनांक 06.09.2024 को
ए०डी०आर० भवन, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में मोहन कुमार, विशेष न्यायाधीश
पाक्सो अधिनियम / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में
एवं भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की उपस्थिति में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में
अधिक से अधिक संख्या में विभिन्न विभागों के प्री-लिटिगेशन वादों/प्रकरणों
को नियत कर निस्तारित करवाने हेतु जनपद के विभिन्न विभागों, प्रशासनिक
विभाग, चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, कर विभाग एवं
स्टाम्प विभाग के अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस
बैठक में डा० रामानन्द, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सत्येन्द्र कुमार
यादव, उप निबन्धक, सूर्य नाथ यादव, एवं राजन पाण्डेय प्रतिनिधि, परिवहन
विभाग उपस्थित रहे ।
विशेष
न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, अम्बेडकरनगर
द्वारा बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारीगण को
निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अधिक से
अधिक संख्या में विभिन्न विभागों के प्री-लिटिगेशन वादो/प्रकरणों को नियत
कर निस्तारित कराये एवं अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। सभी उपस्थित
अधिकारियों द्वारा निर्देशानुसार कार्य
करने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की
गई। इसके अतिरिक्त उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रेषित प्लान
ऑफ एक्शन 2024-25 के अनुपालन में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद
न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के
निर्देशानुसार आज दिनांक 06.09.2024 को जिला कारागार अम्बेडकरनगर में प्ली
बारगेनिंग विषय पर विधिक साक्षरता शिविर एवं कारागार का निरीक्षण किया गया।
इस
विधिक साक्षरता शिविर में भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर, रमेश राम त्रिपाठी, चीफ, लीगल एड
डिफेन्स काउन्सिल, गिरजा शंकर यादव, जेलर, सूर्यभान सरोज, डिप्टी
जेलर, अंकुर पाण्डेय, कम्प्यूटर आपरेटर, जि०वि०से० प्रा०, श्रीमती पुष्पा
पाल, जि०वि०से०प्रा० के पी०एल०वी०, जिला कारागार के कर्मचारीगण एवं
बन्दियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
विधिक
साक्षरता शिविर में अपर जिला जज / सचिव द्वारा बन्दियों को प्ली
बारगेनिंग विषय पर जानकारी दी गयी तथा चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल द्वारा
बन्दियों को नए कानूनों को विषय में जानकारी प्रदान की गई।
कारागार
निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज / सचिव द्वारा बन्दियों से वार्ता कर उनकी
समस्याओं को सुना गया गया तथा चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल द्वारा
बन्दियों को कानूनी जानकारी प्रदान की गयी एवं अपर जिला जज/सचिव द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि यदि किसी भी बन्दी को
निःशुल्क विधिक सहायता अथवा अधिवक्ता की आवश्यकता है तो उसका प्रार्थना
पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रेषित करवायें तथा यदि
कोई बन्दी जमानत के पश्चात् भी रिहा नहीं हो पा रहा है जो उसकी भी सूचना
जि०वि०से० प्रा० कार्यालय में प्रेषित करवायें जिससे उसकी रिहाई हेतु
प्रभावी पैरवी करवाते हुये बन्दी को रिहा करवाने का प्रयास किया जा सके।
Tags
उत्तर प्रदेश