स्कूलों के वाहनों के अवशेष फिटनेस यथाशीघ्र करायें, शिथिलता न बरतें- डीएम- Get the remaining fitness of school vehicles done as soon as possible, do not be lax - DM

डिवाइडर पर पेड़ पौधों की छंटाई कार्य  करायें जिससे दुर्घटना की संभावनाओं को रोका जा सके-डी एम
बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाईवे पर पड़ने वाले अवैध कटों एवं डिवाइडर पर लगे पेड़ -पौधों की छंटाई का कार्य यथाशीघ्र करायें, जिससे दुर्घटना की संभावनाओं को रोका जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सर्विस रोड का मरम्मत कार्य कराकर शीघ्रातिशीघ्र अवगत कराया जाए।
    बैठक में एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि स्कूल के नाम से पंजीकृत वाहनों में 912 के सापेक्ष 216 के फिटनेस अभी अवशेष हैं। जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित करें कि सभी वाहनों का फिटनेस यथाशीघ्र करा लिया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
      बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0एस0 दूबे, डीडीओ अजय सिंह, पीडीए राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी रूधौली शाहिद अहमद, सदर शत्रुघ्न पाठक, हर्रैया विनोद पाण्डेय, भानपुर आशुतोष तिवारी, बीएसए अनूप तिवारी, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी अवधेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

और नया पुराने