खेलकूद प्रतियोगिता में विवेकानन्द शिशुकुञ्ज इण्टर कॉलेज विद्युत नगर के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन

अम्बेडकर नगर/ विद्युत नगर। विद्या भारती द्वारा संचालित विवेकानन्द शिशुकुञ्ज इण्टर कॉलेज विद्युत नगर के खिलाड़ी भैया-बहनों ने  1 सितंबर को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज शास्त्री नगर में आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया।
     विद्यालय स्तर पर खिलाड़ी भैया-बहनों के सम्मान हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  राजकुमार सोनी (कोषाध्यक्ष),  इन्द्रदेव वर्मा  (प्रबंधक शिशु मंदिर) , व  आर.एस. यादव  (संघ कार्यकर्ता) की गरिमापूर्ण  उपस्थिति बनी रही। इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव द्वारा आए हुए अतिथि महानुभावों का स्वागत बैज पहनाकर व तिलक लगाकर किया गया।
    कार्यक्रम में अतिथि महानुभावों के कर कमलों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता दर्ज किए हुए खिलाड़ी भैया-बहनों को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया । जिसमें *शिशु वर्ग में- भैया शिवम यादव (गोला फेंक) , बाल वर्ग- भैया दीप चन्द्र वर्मा (ऊंची कूद) व बहन आराध्या (ऊंची कूद) , किशोर वर्ग में -  बहन शिखा वर्मा (1500 मी त्रिकूद),  रिमी पाल (ऊंची कूद),  शुभी वर्मा (3000 मीटर दौड़),  अदिति वर्मा ( हैमर फेंक), भैया विवेक (400 मीटर दौड़), कुनाल वर्मा (भाला फेंक) में तथा तरुण वर्ग में भैया- आदित्य सिंह (400 मी त्रिकूद)* ने अम्बेडकर नगर संकुल के कुल 11 विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय परिवार सभी भैया- बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
     कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि का पाथेय भैया-बहनों को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात से शिशुकुञ्ज के प्रधानाचार्य नरसिंह नारायण  द्वारा आए हुए समस्त अतिथि महानुभावों के प्रति आभार ज्ञापन कर इस कार्यक्रम का समापन कराया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त भैया-बहनों सहित  दयाशंकर (खेल प्रमुख ), सन्तराम (उप प्रधानाचार्य), अरविंद सिंह आदि आचार्य - आचार्या बहनें उपस्थित रहीं।

और नया पुराने