विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

बस्ती। जिला उधोग विभाग बस्ती द्वारा रिद्धी सिद्धी मैरेज हाल में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत सिलाई का प्रशिक्षण दो बैच 25-25 का दिया जा रहा है।

     गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने भगवान श्री गणेश जी की पूजा कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पूजा अर्चना के उपरांत थ्रो-बाल संघ के मण्डल सचिव संतोष कुमार जायसवाल नें मिष्ठान का वितरण किया।
      इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग से हेमन्त त्रिपाठी, रोहित, यूपीकान के आनन्द मिश्रा, रोटरी क्लब डा0 श्याम नारायण चौधरी, ट्रेनर कुसुम चौधरी, प्रीती श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने