व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक कृषकों तक लाभकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचायी जाए-डीएम

जनपद में 52 तलाबो का निर्माण करने हेतु लक्ष्य प्राप्त, पात्र एवं इच्छुक कृषकों को खेत तालाब लागत का 50% नियमानुसार अनुदान डी0बी0टी0 के माध्यम से देय होगा साथ ही इच्छुक कृषकों को वॉटर लिफ्टिंग डिवाइस अंतर्गत पंपसेट मूल्य का 50% अनुदान देय होगा
अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी  अविनाश सिंह की अध्यक्षता में अध्यक्ष जिला पंचायत श्याम सुन्दर वर्मा उर्फ साधू वर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूमि एवम् जल संरक्षण समिति/जिला मिशन समिति की बैठक संपन्न हुई। 
          बैठक में सर्वप्रथम भूमि संरक्षण अधिकारी/सचिव जिला भूमि एवम् जल संरक्षण समिति द्वारा सर्वप्रथम विगत बैठक की कार्यवृत्ति प्रस्तुत की गई तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई(खेत तालाब) योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, नेशनल मिशन फार सस्टनेबल एग्रीकल्चर(राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन)योजना, पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना सहित विभिन्न योजनाओं की योजनावार गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा योजना से संबंधित अधिकारियों को समस्त योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार एवं गोष्ठियों का आयोजन कर अधिक से अधिक कृषकों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने एवं लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत इस वृत्तीय वर्ष हेतु जनपद में 52 तलाबो का निर्माण करने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके लिए पात्र एवं इच्छुक कृषकों को खेत तालाब लागत का 50% नियमानुसार अनुदान डी0बी0टी0 के माध्यम से देय होगा साथ ही इच्छुक कृषकों को वॉटर लिफ्टिंग डिवाइस अंतर्गत पंपसेट मूल्य का 50% अनुदान देय होगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जल संचयन हेतु योजना का प्रचार प्रचार करते हुए इच्छुक कृषकों को नियमानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
             बैठक में जिलाधिकारी ने दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजनान्तर्गत लघु एवं सीमान्त कृषकों की अनुपजाऊ /कम उपजाऊ भूमि को उन्ही के द्वारा उन्हीं से सुधार कराना, परियोजना क्षेत्र में उपलब्ध उसर, बीहड, बंजर (कृष्य एवं अकृष्य भूमि) तथा ग्राम सभा के भूमिहीन खेतिहर मजदूरो को आवंटित भूमि की खेती योग्य बनाना, कृषि बागवानी एवं कृषि वानिकी/ वृक्षारोपण से सम्बन्धित कार्य कराना, जलभराव क्षेत्रों का उपचार कर फसलोत्पादन तथा उत्पादकता वृद्धि को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
     बैठक में उपनिदेशक कृषि ने बताया कि जनपद में इस वर्ष पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत कृषकों को सिंचाई हेतु सोलर पंप की स्थापना के लिए 1107 यूनिट का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके स्थापना के लिए कृषकों को सरकार द्वारा अनुदान भी देय है।
     बैठक में जिलाधिकारी ने कृषकों से संबंधित समस्त योजनाओं का पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए, उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्रता श्रेणी में आने वाले कृषकों को सुगमता के साथ योजना से लाभान्वित करने के निर्देश।
        बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
और नया पुराने