बस्ती के मशहूर शायर का निधन

 बस्ती। उर्दू शायरी में अपना विशिष्ट मुकाम बनाने वाले शायर शाहिद बस्तवी का शनिवार को  निधन हो गया। । रहमतगंज कव्रिस्तान में उन्हें सुर्पेदेखाक किया गया। उनका लम्बे समय से इलाज चल रहा था। शहर के बेलवाडाड़ी मोहल्ले में रहने वाले शाहिद बस्तवी का उर्दू शायरी से विशेष लगाव था।
      शाहिद बस्तवी बस्ती कचहरी में उर्दू अनुवादक के रूप में कार्यरत थे ।   वे अपने पीछे पत्नी, बेटा, बेटी व भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं।
     लगभग 25 वर्ष पूर्व शाहिद बस्तवी ने स्व0 सत्येन्द्र नाथ मतवाला के साथ प्रेमचंद साहित्य संस्थान का गठन किया जिसके अंतर्गत साहित्यिक और सामाजिक गतिविधियां होती रही। बस्ती वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सदस्य रहे ।  वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया गया ।
      समिति के अध्यक्ष बीएन शुक्ल महामंत्री श्याम प्रकाश शर्मा, पंडित चंद्रबली मिश्र, ओमप्रकाश  धर दिवेदी, अजमत अली सिद्दीकी प्रदीप के साथ ही डॉ. अफजल हुसेन अफजल, आदित्यराज ‘आशिक’ शाद अहमद शाद, दीपक सिंह प्रेमी, आदि ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया।

और नया पुराने