किसान भाई व्हाट्स-ऐप नंबर से फसल में लगे कीटों/रोगों की फोटो खींचकर अपने विवरण के साथ इन नम्बरों पर करें प्रेषित
कृषि विभाग ने सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली अन्तर्गत मोबाइल नंबर- 9452247111 एवं 9452257111 जारी किए
बस्ती। कृषि विभाग अब फसलों में लगने वाले कीटों/रोगों का निदान किसान भाईयो को घर बैठे बताएगा। उक्त जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि (कृषि रक्षा) ए.सी. तिवारी ने बताया कि इसके लिए सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली (पी0सी0एस0आर0एस0) अन्तर्गत दो मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन दोनों नंबरों पर किसानों को व्हाट्स-ऐप की सुविधा भी दी गई है। किसानों को इन नंबरों पर फसल की फोटो खींचकर भेजनी होगी। इसके बाद उन्हें व्हाट्स-ऐप पर ही 48 घंटे के अन्दर निदान मिल जाएगा।
उन्होने बताया कि किसानों के लिए खरीफ और रवी सीजन की फसलों व सब्जियों में कीट/रोग लगने की समस्या आम है। अभी तक किसान फसल में कीट/रोग लगने पर कृषि विभाग के ब्लाकों में खुले कार्यालयां में जाकर उपचार की जानकारी करते हैं अथवा निजी दुकानों पर जाकर कीटनाशक लेते है। किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अब कृषि विभाग ने घर बैठे फसलों में लगने वाले कीटों/रोगों का निदान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
इसके लिए कृषि विभाग द्वारा सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली (पी0सी0एस0आर0एस0) अन्तर्गत दो मोबाइल नंबर- 9452247111 और 9452257111 जारी किए गए हैं।
उन्होने बताया कि किसान भाई को अपने व्हाट्स-ऐप नंबर से फसल में लगे कीटों/रोगों की संक्षिप्त रूप से फोटो खींचकर अपना नाम, पिता का नाम, ग्राम का नाम, विकास खण्ड का नाम एवं जनपद का नाम लिखकर उपरोक्त नंबर पर प्रेषित करने होंगे। इसके बाद विभागीय अधिकारी और वैज्ञानिक तुरंत उसको संज्ञान में लेते हुए किसान के व्हाट्स-ऐप नंबर पर फसलों में लगे कीटों/रोगों का उपचार बताकर 48 घंटे में समस्या का निस्तारण करेंगें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल