प्रधानाचार्य ने भैया-बहनों को स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में बताते हुए सभी को अपने घर के सफाई के साथ-साथ आसपास भी स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया
अम्बेडकर नगर।विवेकानन्द इण्टर कॉलेज विद्युत नगर में प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव जी के मार्गदर्शन में शासन के आदेशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा तथा पंडित दीनदयाल जयन्ती का कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमर प्रताप (अवकाश प्राप्त आचार्य) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य राम नारायण द्वारा मुख्य अतिथि को डायरी देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि का पाथेय सभी को प्राप्त हुआ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी भैया-बहनों को स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में बताते हुए सभी को अपने घर के सफाई के साथ-साथ आसपास भी स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया तथा सभी भैया-बहनों को शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ मानसिक, सामाजिक स्वच्छता की तरफ ध्यान आकर्षित कराया।
कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य सभी आचार्य-आचार्या व भैया-बहन उपस्थित रहे।