प्रभात इलेक्ट्रिकल्स का भव्य उद्घाटन - Grand inauguration of Prabhat Electricals

 बस्ती । शहर के रंजीत चौराहा स्थित प्रभात इलेक्ट्रिकल्स का भव्य उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव एवं भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। वक्ताओं ने कहा कि शहर में इलेक्ट्रिक के सामान खरीदने वालों के लिए यह शॉप वरदान साबित होगा।
      इस अवसर पर संचालक राजीव कुमार श्रीवास्तव एवं प्रभात श्रीवास्तव ने कहा कि यहां बिजली से सम्बन्धित सभी सामान जैसे-वायर, बल्ब, स्विच, टेबल एवं सीलिंग फैन के साथ ही इन्वर्टर एवं बैटरी भी उपलब्ध हैं। बताया कि दुकान पर एंकर, हेवेल्स, पालीकैब, ऊषा, सूर्या, आर आर जैसे उत्कृष्ट कम्पनियों के सामान उचित रेट पर उपलब्ध हैं। यहां फाइनेन्स की सुविधा भी उपलब्ध है जिसका उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं।
        इस मौके पर राजकुमार श्रीवास्तव, श्रीराम, धर्मराज, सर्वेश श्रीवास्तव, सत्यवान राज सिंह, हरिओम लल्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने