अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा के आरोग्यम हॉस्पिटल में सीएमओ पद पर तैनात रहे डॉक्टर उदयन तिवारी जो दिनांक 31/08/2024 दिन शनिवार को सेवानिवृत्त (रिटायर) हो गए।जिनका एनटीपीसी के सरगम में विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विदाई समारोह में डॉक्टर व कर्मचारी उनके आत्मीय व्यवहार को याद कर भावुक हो उठे। डॉ. उदयन तिवारी अपनी सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए।विदाई समारोह में एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख अशेष कुमार चट्टोपाध्याय,ने डॉ तिवारी के कार्यकाल को बताया और उनके द्वारा किये गए मेडिकल कार्यो को साझा किया एवं नम आँखों से डॉ. तिवारी को विदाई दी।इसी क्रम में एनटीपीसी के कर्मचारी एवं डॉक्टरों ने भी अपनी अपनी बाते साझा किया।
विदाई समारोह में डॉ.तिवारी के परिजनों के साथ साभागार मे महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) नील कुमार शर्मा,महाप्रबंधक (परियोजना)अतुल कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) वी. पी. दूबे, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय कुमार मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान,डॉ.अजय सिंह,डॉ हेमन्त ,डॉ.साधना,डॉ.अंजू सिंह,डॉ.ज्वाला बलसनी,डॉ.रामकिशन,कर्मचारी पंकज सिंह उपस्थित रहे। एवं सभी ने ढ़ोल नागड़ो के साथ डॉक्टर उदयन तिवारी को भावभीन विदाई दी।
विदाई समारोह में डॉ.तिवारी के परिजनों के साथ साभागार मे महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) नील कुमार शर्मा,महाप्रबंधक (परियोजना)अतुल कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) वी. पी. दूबे, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय कुमार मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान,डॉ.अजय सिंह,डॉ हेमन्त ,डॉ.साधना,डॉ.अंजू सिंह,डॉ.ज्वाला बलसनी,डॉ.रामकिशन,कर्मचारी पंकज सिंह उपस्थित रहे। एवं सभी ने ढ़ोल नागड़ो के साथ डॉक्टर उदयन तिवारी को भावभीन विदाई दी।
Tags
उत्तर प्रदेश