भाजपा नेता/समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ का धरना समाप्त -BJP leader/social worker Chandramani Pandey 'Sudama''s protest ends,

खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया का हुआ तबादला
बस्ती। जनहित के मुद्दों को लेकर जिले के समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ सैकड़ों समर्थकों संग जिलाधिकारी बस्ती कार्यालय के सामने बेमियादी धरने पर बैठे थे। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व कोतवाल से वार्ता में श्री पाण्डेय ने कहा कि अब वह आश्वासन पर नहीं अपितु धरने से तब हटेंगे जब हमारी न्यायिक मांगों पर कार्यवाही हो जायेगी।

     धरनारत सात सदस्यीय टीम से जिलाधिकारी की वार्ता में खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया के गौर स्थानान्तरण व 84कोसी परिक्रमा मार्ग के सर्किल रेट में संस्तुति के साथ साथ शीघ्र कमेटी गठित कर अवैध बालू खनन व 100शैय्या अस्पताल में हुई नियुक्ति की जांच कराने व महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर हाईट वैरियर लगाने के आश्वासन पर  धरना समाप्त हो गया।
      ज्ञात हो कि इसके पूर्व श्री पाण्डेय उक्त समस्याओं के समाधान हेतु12 अगस्त को भी धरने पर बैठे थे किन्तु आश्वासन के क्रम में कार्यवाही न होने के चलते 22 अगस्त को अनुस्मारक पत्र देकर बेमियादी धरने की चेतावनी दिया था। मिली सफलता को उन्होंने अन्याय पर न्याय की जीत बताया। इस मौके पर भाजपा नेता जगतबली सुनील सिंह, विनोद पाठक, हनुमंत प्रसाद पाठक,प्रेम त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय, हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, वेदप्रकाश त्रिपाठी, उपेन्द्र सिंह, जय प्रकाश त्रिपाठी, सत्यप्रकाश तिवारी, मोहंती गुप्ता किशन गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

और नया पुराने