खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया का हुआ तबादला
बस्ती। जनहित के मुद्दों को लेकर जिले के समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ सैकड़ों समर्थकों संग जिलाधिकारी बस्ती कार्यालय के सामने बेमियादी धरने पर बैठे थे। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व कोतवाल से वार्ता में श्री पाण्डेय ने कहा कि अब वह आश्वासन पर नहीं अपितु धरने से तब हटेंगे जब हमारी न्यायिक मांगों पर कार्यवाही हो जायेगी।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व श्री पाण्डेय उक्त समस्याओं के समाधान हेतु12 अगस्त को भी धरने पर बैठे थे किन्तु आश्वासन के क्रम में कार्यवाही न होने के चलते 22 अगस्त को अनुस्मारक पत्र देकर बेमियादी धरने की चेतावनी दिया था। मिली सफलता को उन्होंने अन्याय पर न्याय की जीत बताया। इस मौके पर भाजपा नेता जगतबली सुनील सिंह, विनोद पाठक, हनुमंत प्रसाद पाठक,प्रेम त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय, हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, वेदप्रकाश त्रिपाठी, उपेन्द्र सिंह, जय प्रकाश त्रिपाठी, सत्यप्रकाश तिवारी, मोहंती गुप्ता किशन गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल