87 लाभार्थियों को वितरित किया गया मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र- Approval letter of C. M.'s residence distributed to 87 beneficiaries

अंबेडकर नगर। विकासखंड भीटी अंतर्गत न्याय पंचायत भटौली के ग्राम पंचायत चाचिकपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे 2024 उन्मुखीकरण का गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह , प्रमुख भीटी,ग्राम  प्रधान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान एमएलसी तथा जिलाधिकारी द्वारा 87 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र भी वितरित किया।
        जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिलाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम वासियों के साथ वार्ताकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए।
    ग्राम पंचायत चाचिकपुर में स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा संचालित किये जा रहे दोना पत्तल के कार्य के संचालन हेतु लगाए गए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। चाचीकपुर ग्राम के संपर्क मार्ग को मरम्मत कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
      गोष्ठी के उपरांत एमएलसी तथा जिलाधिकारी द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
       इसी प्रकार का कार्यक्रम टांडा ब्लाक के मीठेपुर में भी आवासीय योजनाओं की गोष्ठी आयोजित की गई। विभिन्न जन कल्याणकारी योजना के जागरूकता हेतु प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
और नया पुराने